ड्रीम-11 पर टीम बनाकर पुलिस के जवान ने जीते डेढ़ करोड़ रुपए, नौकरी से हुआ सस्पेंड

0
Police personnel won Rs 1.5 crore by forming a team on Dream-11, suspended from job
Police personnel won Rs 1.5 crore by forming a team on Dream-11, suspended from job (Image Source: Social Media)

भारत में चल रहे क्रिकेट विश्व कप के साथ सट्टे बाजी का खुमार भी सबके सर चढ़कर बोल रहा है. अलग-अलग फेंटेसी ऐप्स में जोरों से सट्टेबाजी चल रही है. महाराष्ट्र में पुणे पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे ने इंग्लैंड और बांग्लादेश मैच के दौरान डेढ़ करोड़ रुपए जीतकर खूब सुर्खियां बटोरी. मगर उसके बाद उन्हें एक बहुत बड़ा झटका मिला. उन्हें पुलिस सेवा से नीलंबित कर दिया गया.

सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) सोमनाथ झेंडे पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात थे. सोमनाथ के निलंबित होने की बात की पुष्टि पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा कर दी गई है. इस बारे में पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीएसआई सोमनाथ झेंडे की जांच डीसीपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गयी थी.

इसमें प्रशासनिक और कानूनी दोनों पहलुओं से जांच की गई है. इस जांच में यह पता चला है कि सोमनाथ के द्वारा ड्यूटी पर लापरवाही की गई है और ड्यूटी पर होने के बावजूद भी उनका ज्यादा ध्यान सट्टेबाजी पर रहता था. सोमनाथ के द्वारा महाराष्ट्र पुलिस के सिविल सर्विस कंडक्ट कोड रूल का उल्लंघन किया गया है.

इस रूल के मुताबिक किसी भी पुलिसकर्मी को या बताना होता है कि पुलिस की नौकरी के अलावा वहां और किसी अन्य कार्य से पैसे कमा रहा है. इसके बाद अनपर्य भी आरोप लगा है कि खाकी वर्दी में इंटरव्यू देकर उन्होंने dream11 जैसे फेंटेसी एप का प्रचार किया है और सट्टेबाजी को ऐसा करके बढ़ावा दिया है.

बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में सब इंस्पेक्टर सोमनाथ ने dream11 पर टीम बनाई थी. जिसमें वह डेढ करोड रुपए की धनराशि भी जीत गए थे. हालांकि पुलिसकर्मी सोमनाथ ने इस जैसे फेंटेसी एप्स को जोखिम भरा बताया है और साथिया भी दावा किया है कि वह इन एप्स का ज्यादा प्रयोग नहीं करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here