Covid-19 को लेकर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा बयान
Covid-19 की वजह से पूरे भारत मे 26 मार्च 2020 से 21 दिन का lockdown लगा हुआ है जिसकी वजह से आने वाले समय मे इसका असर भारत की अर्थव्यवस्था पर अवश्य पड़ने वाला है।
यही नही lockdown की वजह से सभी प्राइवेट सेक्टर बन्द पड़े हैं और मात्र कुछ गवर्नमेंट सेक्टर ही खुले है जिसके कारण काफी भारतीय नागरिको को पैसो की कमी अवश्य होगी इसी के चलते RBI गवर्नर ने देश के नागरिकों के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं
. RBI ने रेपो रेट 75 पॉइंट घटा कर 5.15% से 4.40% कर दिया है
. रेपो रेट वो रेट होता है जिस रेट पर RBI banks को loan देता है
RBI का रेपो रेट को घटाने का कारण देश मे money supply को बढ़ाना है क्योंकि lockdown के कारण भारत में money supply काफी कम हो गया है।
. यही नहीं RBI ने रिवर्स रेपो रेट को 100 पॉइंट्स से घटाकर 4.90% से 4% कर दिया है
. रिवर्स रेपो रेट वो रेट होता है जिस रेट पर Banks RBI को loan देती है
रिवर्स रेपो रेट को कम करने का कारण यह है कि जब Covid-19 समाप्त हो जाएगा तब काफी बिज़नेस को फिर से start करना पड़ेगा और उसके लिए उन बिजनेसमैन को काफी सारी धनराशी की आवश्यकता होगी इसलिए RBI चाहता है कि Banks अपने पास जमा राशि को RBI को न देकर इन businesmen को दे ताकि ये अपने बुसिनेस को फिर से चला सके और काफी लोगो को रोजगार फिर से मिल सके