उत्तराखंड में बहुत से लोग नौकरी की तलाश में है।उन्ही के लिए एक अच्छी खबर है।अब विभिन्न खाली पड़े पदों में भर्ती की तैयारी की जा रही है।जी हां,अब जल्दी ही उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा लॉ ऑफिसर और एकाउंट्स ऑफिसर के साथ अन्य पदों को भरने की तैयारी की जा रही है। यहां पर्सनल ऑफिसर के 8 पद,अकाउंट ऑफिसर के 15 पद, असिस्टेंट इंजीनियर के 72,लॉ ऑफिसर के 2 पद,असिस्टेंट इंजीनियर सिविल ट्रेनिंग के 7 पदों,सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर के 1 पद खाली है।
बात करें अकाउंट्स ऑफिसर के पद की तो इसके लिए अभियार्थी के पास एमबीए फाइनेंस की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए अभियार्थी के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है।
इसके अलावा लॉ ऑफिसर के पद के लिए अभियार्थी के पास एलएलबी की डिग्री तो होनी ही चाहिए।साथ ही संबंधित क्षेत्र में 5 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।वहीं सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर के अलावा अन्य पदों के लिए अभियार्थी को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू देना होगा।उसी के आधार पर अभियार्थी का चयन होगा।
आयुसीमा की बात करे तो जानकारी के मुताबिक इन पदों के लिए अभियार्थी की उम्र 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इच्छुक एवं योग्य अभियार्थी 16 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते है।आवेदन के लिए यूपीसीएल की वेबसाइट upcl.org पर जाए और जल्दी ही आवेदन करे।