पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से निवेदन किया कि कोई भी इक्छुक व्यक्ति Covid-19 ने लड़ने के लिए PM केअर फण्ड में दान कर सकते हैं इसी के चलते RIL के मालिक ने PM केअर फण्ड में 500 करोड़ देने का ऐलान किया और पांच पांच करोड़ गुजरात और महाराष्ट्र के CM रिलीफ फण्ड में भी दिए.
इससे पहले भी रिलायंस फाउंडेशन ने BMC के साथ कोलैबोरेशन करके भारत का पहला Covid-19 हॉस्पिटल मात्र 2 हफ़्तों में ही बना डाला जिसमे 100 बेड है और सभी बेड में covid-19 से लड़ने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर और मेडिकल इक्विपमेंट भी उपलब्ध है जब से देश में lockdown लगा है तब से कई परिवारो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वो लोग रोज कमाने खाने वाले लोग है इसीलिए नीता अंबानी ने यह भी कहा है कि रिलायंस फाउंडेशन अगले 10 दिन तक पूरे देश में 50 लाख का फ्री खाना बांटेगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा ऐसे कई और लोग है जिन्होंने PM केअर फण्ड में अपना योगदान दिया है पिछले हफ्ते ही टाटा संस और टाटा ट्रस्ट ने मिलकर 1500 करोड़ रुपयों का योगदान दिया है फिल्मस्टार अक्षय कुमार ने भी 25 करोड़ का योगदान दिया है जब बात देश की हो तो ऐसा कैसे हो सकता है कि CRPF के जवान योगदान न करे, CRPF के जवानों ने भी PM केअर फण्ड में अपनी एक दिन की सैलरी का योगदान किया है जी की कुल 33.81 करोड़ रुपए हैं