छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की 16 वर्षीय छात्रा रितिका ध्रुव को नासा ने अपने नागरिक विज्ञान परियोजना के लिए चुना है। रितिका ने अंतरिक्ष में ब्लैक होल से आने वाली ध्वनि पर एक प्रस्तुति दी, जिसने आईआईटी बॉम्बे और सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, आंध्र प्रदेश के वैज्ञानिकों को प्रभावित किया।
रितिका जिले के नयापारा स्थित स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की 11वीं की छात्रा है। उन्होंने नासा के क्षुद्रग्रह खोज कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें उनका चयन किया गया। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर छात्र को बधाई दी है.
नासा ने चुने गए 6 छात्रों को अपने सिटीजन प्रोजेक्ट में स्कूली बच्चों को शामिल करने का फैसला किया है। इस प्रोजेक्ट में हिस्सा लेने के लिए रितिका ने कई स्तरों पर प्रेजेंटेशन दिए।
One Like for ritika dhruv 👍#ritikadhruv #NASA pic.twitter.com/fSA0tzT1rO
— kamal Singh (@k_singh_r) October 5, 2022
इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 6 छात्रों का चयन किया गया है, जिसमें रितिका भी एक हैं। वह अब इसरो के साथ एक हफ्ते की ट्रेनिंग लेंगी, जिसके बाद वह नासा के प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगी।
स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा रितिका ध्रुव का सिटीजन साईंस प्रोजेक्ट के अंतर्गत क्षुद्रग्रह खोज अभियान के लिए चयन हुआ प्रदेश का नाम रोशन करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई और शुभकामनाएं ।
.
.
.#asteroidsearchmission #NASA #RitikaDhruv pic.twitter.com/g5rZTWFMro— INH 24X7 (@inhnewsindia) October 3, 2022
बता दें कि रितिका की जिंदगी इतनी आसान नहीं है उसके पिता साइकिल रिपेयरिंग का कार्य करते हैं वही रितिका भी अपने जिंदगी में सुख सुविधाओं के अभाव के कारण भी निरंतर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है।
.@MahasamundDist के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा रितिका ध्रुव का चयन @NASA के सिटीजन साईंस प्रोजेक्ट के अंतर्गत क्षुद्रग्रह खोज अभियान के लिए हुआ है।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने रितिका की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।#Chhattisgarh pic.twitter.com/y21YkuzBf1
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 2, 2022
बता दें कि रितिका का स्कूल 43 किलोमीटर दूर है रितिका रोज अपने स्कूल जाती हैं रितिका के टीचर बताते हैं कि रितिका शुरू से ही साइंस सब्जेक्ट की ओर रुचिवान रही है वह अक्सर साइंस संबंधित सेमिनार में भाग लेती रही हैं वही पूरे देशवासियों को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है।






