उत्तराखंड: चीड़ के पेड़ पर अटकी 21 सवारियों से भरी रोडवेज बस, सामने खड़ी थी मौत

0
Roadways bus with 21 passengers stuck on pine tree in Uttarakhand
Roadways bus with 21 passengers stuck on pine tree in Uttarakhand (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड: चीड़ के पेड़ पर अटकी 21 सवारियों से भरी रोडवेज बस, सामने खड़ी थी मौउत्तराखंड राज्य में अब सफर करना सुरक्षित नहीं रह गया है. क्योंकि हर रोज किसी ना किसी प्रकार के सड़क हादसे की खबर सामने आती ही रहती है. ऐसी यह खबर उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है. जहां बुधवार के दिन एक बहुत ही बड़ा हादसा होने वाला था. देहरादून से उत्तरकाशी जा रही यात्रियों से भरी एक बस जैसे ही देहरादून-सुवाखोली-मोरियाना-उत्तरकाशी रोड पर पहुंची तो चालक ने अचानक से बस पर से नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद बस सड़क से उतरकर खाई की ओर जाने लगी.

मगर तब तक वहां रोडवेज बस एक पेड़ पर जा अटकी जिस वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. बस में लगभग 21 यात्री सवार थे. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि उत्तराखंड रोडवेज बस संख्या UK 07 GA 3246 सुबह का वक्त लगभग साढ़े पांच बजे देहरादून से उत्तरकाशी जा रही थी. इसी दौरान मुरैना के पास बस एक बड़े हादसे का शिकार होने वाली थी.

बस रोड से उतरकर खाई की ओर जाने लगी. मगर यात्रियों की किस्मत अच्छी होने की वजह से वह बस एक पेड़ पर जा अटकी और खाई में गिरने से बच गई. जिसके बाद इस घटना की सूचना मिलते ही थत्यूड़ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से निकाला. इस हादसे में 8 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है जिनका उपचार चिन्यालीसौड़ में किया जा रहा है.

इस हादसे के बारे में ड्राइवर का यह कहना है कि उसके बस का स्टेरिंग लॉक हो गया था. जिसकी वजह से बसखारी की ओर जाने लग गई थी. इस घटना के बारे में पुलिस का यह कहना है कि घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है और यात्रियों को दूसरी बस के द्वारा उत्तरकाशी भेज दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here