![IMG-20230715-WA0016 Rudraprayag's Reena passed three exams together including Patwari and Forest Guard](https://dainikcircle.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230715-WA0016-696x355.jpg)
उत्तराखंड राज्य की होनहार बेटियां आज देश की अन्य राज्यों की बेटियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. खेल के मैदान से लेकर शिक्षा के मैदान तक राज्य की बेटियां अपने साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम भी रोशन कर रही हैं. कुछ ही महीने पहले उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित किए गए प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणामों में भी राज्य की कई होनहार बेटियों ने सफलता प्राप्त कर सरकारी नौकरी हासिल की है. आज हम आपको उत्तराखंड राज्य की एक ऐसी होनहार बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक साथ 3 प्रतियोगी परीक्षाएं उत्तीर्ण कर ली है.
उस होनहार बेटी का नाम रीना कैंतुरा है जो कि मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखण्ड क्षेत्र के ग्रामपंचायत धारकोट की रहने वाली है.रीना कैंतुरा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ-साथ फारेस्ट गार्ड और कनिष्ठ सहायक की परीक्षा भी पास कर ली है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि रानी एक बेहद ही सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती है. रानी के पिता एक प्राइवेट नौकरी करते हैं और उनकी मां एक कुशल ग्रहणी है.
रीना ने अपनी प्राथमिक शिक्षा मून लाईट पब्लिक स्कूल धारकोट से प्राप्त की है. जिसके बाद उन्होंने अपने हाई स्कूल की शिक्षा जूनियर हाईस्कूल पाण्डवथली और इंटरमीडिएट की शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज तैला सिलगढ़ से उत्तीर्ण की है. जिसके बाद रानी ने अपनी उच्च शिक्षा अगस्त्यमुनि व डीएवी कॉलेज देहरादून से प्राप्त करने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू कर दी थी.
अपने सपने को पूरा करने की उसी कड़ी मेहनत और लगन की वजह से उन्होंने एक साथ तीन प्रतियोगी परीक्षाएं उत्तीर्ण कर ली है. रीना ने यह भी बताया है कि वह आगे भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती रहेंगी क्योंकि वहां पीसीएस अधिकारी बनना चाहती हैं. ताकि वहां सरकारी नौकरी में रहते हुए जनसेवा भी कर सकें. रानी ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है.