सागर हत्याकांड में यूक्रेन की महिला का कनेक्शन आया सामने, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला..

0
sagar murder case connection of ukrainian woman found in crime branch investigation

नई दिल्ली : पहलवान सागर धनकड़ हत्याकांड के आरोपी सुशील कुमार जेल में बंद हैं। वहीं इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस की छानबीन यूक्रेन की एक महिला तक जा पहुंची है। बताया जा रहा है की ये महिला सोनू महाल की दोस्त बताई गई है। और जांच में पुलिस को पता चला है कि, इस महिला को लेकर सोनू महाल और पहलवान सुशील कुमार के दोस्त अजय के बीच झगड़ा भी हुआ था, जिसके बाद से ही उनके बीच तनाव शुरू हुआ, जिसके चलते बाद में सागर की हत्या कर दी गई।

हर रोज इस मामले को लेकर नए खुलासे किए जा रहे हैं। वहीं, जानकारी मिली है की, क्राइम ब्रांच सोनू महाल से पूछताछ करेगी। आपको बता दें की सागर हत्याकांड मामले की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच इस बात की जांच कर रही थी कि, आखिर सुशील ने सागर से फ्लैट क्यों खाली कराया था। और उन्हें पता चला कि इसके पीछे की वजह यूक्रेन की रहने वाली एक महिला है, जो सोनू महाल की दोस्त है।जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले सोनू महाल और सुशील कुमार के खास दोस्त अजय के बीच इस महिला को लेकर झगड़ा हुआ था।

यूक्रेन की रहने वाली महिला मॉडल टाउन के सागर के फ्लैट पर उससे मिलने के लिए आती थी। वहीं, बताया जाता है कि अजय ने उसके साथ एक पार्टी में सेल्फी ली, जिसे लेकर अजय और सोनू में विवाद हो गया था। फिर विवाद के चलते अजय ने सुशील से उन्हें सबक सिखाने को कहा था, और इसी विवाद की वजह से सुशील ने सागर से अपना फ्लैट खाली करवाया था। उसके बाद नांगलोई में सागर ने अपना अखाड़ा खोल लिया था। यहां पर वह बच्चों को पहलवानी सिखा रहा था।ALSO READ THIS:READ ALSO: उत्तराखंड: इस परिवार के 15 लोग हैं सेना में, और अब बेटा भी बना लेफ्टिनेंट, परिवार में खुशी का माहौल

इस बात से भी सुशील नाराज था क्योंकि उसके पास से कुछ बच्चे सागर के अखाड़े में जाने लगे थे। उसके बाद सुशील और अजय दोनों से इस गुट का विवाद हो गया था। जिसके चलते उन्होंने चार मई की रात इस वारदात को अंजाम दिया, जिसमें सागर की मौत हो गई थी। वहीं, सागर हत्याकांड के मामले में चश्मदीद गवाह एवं पीड़ित सोनू महाल से एक बार फिर क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ करने वाली है। पुलिस टीम ने सोमवार को पूछताछ के लिए उसे शकरपुर स्थित दफ्तर बुलाया था, लेकिन वह पूछताछ में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचा। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि, यूक्रेन की इस महिला को लेकर सोनू महाल से जानकारी जुटाई जाएगी ताकि यह पता चल सके कि क्या इस हत्याकांड के पीछे एक वजह यह महिला थी क्या। जल्द ही पुलिस सोनू महाल फिर से पूछताछ के लिए बुलाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here