सागर के दोस्त का बयान, ‘मैं बार बार पिस्तौल हटा रहा था और सुशील हर बार मारूं गोली की धमकी दे रहा था..

0
Sagar's friend statement I was repeatedly removing the pistol from sushil and he say everytime he was threatening to shoot

नई दिल्ली: युवा पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में आरोपी ओलंपियन सुशील कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। आपको बता दें की अब इस हत्याकांड के चश्मदीद सोनू महाल ने मीडिया के सामने आकर कई राज खोले हैं। बता दें की सोनू ने एक समाचार चैनल से बातचीत में बताया कि, सुशील ने 5 मई की रात उसे बेरहमी से पीटा। सोनू महाल के मुताबिक दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील और उनके कुछ साथियों ने सागर और उसे किडनैप कर छत्रसाल स्टेडियम में रखा।

और छत्रसाल स्टेडियम के कोच रह चुके वीरेंद्र को सुशील ने मारपीट कर भगा दिया था। फिर इसके बाद वीरेंद्र ने नागलोई में अपना अखाड़ा खोल लिया था। सागर छत्रसाल स्टेडियम से लगभग 60 पहलवानों को लेकर नागलोई जाता था जो सुशील को नागवार गुजरा। बता दें की चश्मदीद सोनू महाल के मुताबिक 4-5 मई की रात को सोनू और सागर सहित चार से पांच लोगों को बंधक बनाया गया था, और इनमें से सुशील ने एक लड़के को उस समय छोड़ा जब उसकी पत्नी ने दो बार पुलिस को कॉल किया। ALSO READ THIS:उत्तराखंड: किरन हत्याकांड में बड़ा खुलासा, सनक और शक में हैवान बना पति, पढ़िए पूरी खबर…

सुशील कुमार 4 मई की सुबह से सागर को खोज रहा था। उसी दिन सुशील और नीरज बवाना ने दो लड़कों अमित और रविंद्र को आउटर दिल्ली से उठाया और उन्हें कार में बंधक बना लिया। इसके सुशील और बवाना ने अमित और रविंद्र की पिटाई करते हुए सागर के फ्लैट में ले गए थे। फिर इसके बाद सुशील ने सागर और सोनू को भी जबरदस्ती गाड़ी में बंधक बनाया और छत्रसाल स्टेडियम में हॉकी और डंडो से उनकी पिटाई करने लगे। सागर और सोनू जब अधमरे से हो गए तब उन्हें छोड़ा जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया। बता दें की सोनू का हाथ टूटा हुआ है और उसमें रॉड लगे हुए हैं।ALSO READ THIS:महिला को जान से मारने वाली मादा गुलदार बन गई गोली की शिकार, घात लगाकर बैठा था शिकारी…

सोनू ने बताया की, सुशील हमें बार-बार गोली मारने की धमकी दे रहा था। सुशील स्टेडियम में फायरिंग कर रहा था और हमें जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। वह हर बार यही कह रहा था कि मारूं गोली करके। मैं बार बार पिस्तौल को अपने ऊपर से हटा रहा था। इसके अलावा सुशील ने सागर के एक साथी भगत सिंह को भी रातभर बंधक बनाकर उसकी पिटाई की,जिसके बाद भगत सिंह की पत्नी ने पुलिस को फोन कर अपने पति के किडनैप होने की खबर दी, और फिर सुशील ने वीडियो कॉल के जरिए भगत सिंह की पत्नी से बात करवाई और कहलवाया कि बोलों मैं ठीक हूं करके और मुझे किसी ने किडनैप नहीं किया है। उसके बाद में उसे को छोड़ा गया। हालांकि ये दोनो को वहीं बंधक बनाकर रखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here