देशभर मे आज कोरोना के 246 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ कुल संक्रिमितो की संख्या 9,443 हो गए हैं और 332 लोगों की मौत हो चुकी है इसलिए कोरोना से बचने के लिए कई शहरों में सैनीटाइजर चैम्बर बनाये जा रहे है और इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए राजस्थान के सीकर जिले में पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए कोटवाली थाने के सामने सैनिटाइज चैम्बर बनाया गया और अगर कोई भी थाने में आएगा तो उसे इस चैम्बर से होकर गुज़रना पड़ेगा ताकि कोरोना की चपेट में आने से बचा जा सके तो वहीं पुलिसवालों को ये आदेश दिया गया कि वो ड्यूटी आते वक्त और ड्यूटी से जाते वक्त इस चैम्बर से होकर अवश्य गुज़रें।
यह चैम्बर 8 फ़ीट ऊंचा और 9 फ़ीट लंबा है जो दोनों तरफ से खुला हुआ है और इस चैम्बर को पाइप की फिटिंग और फाइबर का ढांचा लगाकर बनवाया गया है जिसमे बैटरी, मोटर पंप और टंकी के जरिये सेनेटाइजर फव्वारों में पहुंचता है और ये एक मिनट में काफी लोगो को सैनीटाइज करने की क्षमता रखता है।
तो वहीं अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने कोरोना वायरस को लेकर सारी दुनिया के लिए बहुत अच्छी खबर दी है, अखबार ने अमेरिका की जॉन होपकिन्स यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च के बारे में लिखा है कि यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस के दवा को लेकर बहुत तेजी से स्टडी चल रही है जिसमे वहाँ के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इस जानलेवा वायरस की रिसर्च में यह देख गया है कि वायरस अपना नेचर नहीं बदल रहा है जो एक अच्छी खबर है और इस स्टडी से कई सकारात्मक नतीजे आने की उम्मीद है।