देश में आए दिन लूटमार और चोरी की घटनाएं होती रहती है अक्सर देखा जाता है कि ये लुटेरे सरेआम लोगों को लूट लेते हैं और फिर फरार हो जाते हैं। ऐसी घटनाएं तो आम हो गई हैं। और अब पुलिस भी इन लूटो के प्रति उदासीन हो गई है।इंदौर में ऐसी ही लूट की घटना हुई जिसमें एक निजी विद्यालय की शिक्षिका को सरेआम लुटेरों ने लूटने का प्रयास किया व इस चक्कर में 10 फीट तक महिला शिक्षिका को घसीटा गया। महिला शिक्षिका का नाम किरण देसाई है जो कि अनूपनगर निवासी हैं ।
महिला का कहना है कि दिन में लगभग 3:30 बजे के करीब वह बस स्टेशन से अपने घर की तरफ जा रही थी कि तभी पीछे से दो लुटेरे आए और उसका पर्स छीनने लगे।जब महिला ने पर्स नहीं छोड़ा तो वह महिला को घसीटने लगे और इसी तरह उन्होंने महिला को 10 फीट तक घसीटा लेकिन चोरी करने में सफल नहीं हुए और भाग गए ।इस घटना में महिला को काफी चोटे आई हैं । जब उन्होंने पुलिस को कॉल किया तो गोविंद नाम का एक पुलिसकर्मी आया और उनका नाम पता लिखकर चला गया।
जब उससे FIR लिखने की बात कही तो पुलिसकर्मी ने कहा कि उसके लिए पुलिस स्टेशन आना पड़ेगा मेडिकल होगा शायद रिपोर्ट आने में भी वक्त लगेगा ।जैसे ही वे आरोपी को पकड़ लेंगे तो सूचित कर लेंगे।महिला के पति ने बताया कि उनके महिला के पर्स में 1500 रुपए कैश , एटीएम कार्ड व चबिया थी।
लूटमार की एक ऐसी ही घटना ब्यावरा की रहने वाली मनीषा गुप्ता के साथ हुई। लुटेरे मनीषा का पर्स लूट कर ले गए । पर्स में 6000 रुपए ,मोबाइल फोन व लहंगा रखा हुआ था। पुलिस से लूट की शिकायत करने पर पुलिस कहने लगती है कि लुटेरों को पकड़ना आसान नहीं ।अब तो आप भूल ही जाओ और अपने घर जाओ।
स्कूटी सवार बदमाशों ने पर्स के लिए महिला को 10 फीट तक घसीटा, देखिए वीडियो….
Video Credit: @Nai_Dunia pic.twitter.com/jNtXS5fBt8
— Dainik circle (@dainikcircle) December 18, 2021