शाहीन रजा की कोरोना से मौत शाहीन रजा इमरान खान की पार्टी की नेता थी और शाहीन रजा ने अस्पताल का दौरा भी किया था

0
Shahin raja
  • शाहीन रजा की कोरोना से मौत
  • शाहीन रजा इमरान खान की पार्टी की नेता थी और शाहीन रजा ने अस्पताल का दौरा भी किया था

इस समय पूरी दुनियां में कोरोना का कहर जारी है भारत समेत पूरी दुनियां में इस वायरस ने तबाई मचा रखी हैं वहीं इस वायरस ने हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान पर भी अपना कहर मचाया है खबर पाकिस्तान से है पाकिस्तान में शाहीन रजा की कोरोना के कारण मौत हो गई हैं शाहीन रजा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से विधान सभा की सदस्य थी बता दे शाहीन रजा का जब कोरोना टेस्ट किया गया तो उनका टेस्ट पॉजिटिव आया था शाहीन रजा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI की सदस्य थी आपको बता दे इस समय पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार है और ये मौत उनकी ही पार्टी की सदस्य की हुए हैं.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक शाहीन रजा ने कुछ दिन पहले एक अस्पताल का दौरा किया था आशंका जताई जा रही हैं कि वहीं से शाहीन रजा के अंदर कोरोना वायरस का संक्रमण आया होगा क्युकी शाहीन रजा अस्पताल में किसी संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आई होंगी और जब शाहीन रजा की तबीयत बिगड़ी तो शाहीन रजा का कोरोना टेस्ट किया गया और टेस्ट के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है इस समय पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमित मरिजो की संख्या 49,11,902 हो गई है वहीं इस वायरस से पूरी दुनिया में 3,23,579 लोगो की मौत हो गई है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here