![South's heroine Nandani Rai reached Baba Kedar's abode by walking 32 kilometers South's heroine Nandani Rai reached Baba Kedar's abode by walking 32 kilometers](https://dainikcircle.com/wp-content/uploads/2023/05/Picsart_23-05-08_20-34-36-914_11zon-696x376.jpg)
बाबा केदार पर श्रद्धा रखने वाले श्रद्धालुओं की कमी नहीं है. फिल्म जगत के सितारे भी समय समय पर बाबा केदार के दर्शन करने के लिए आते रहते हैं.बीते शुक्रवार को दक्षिण भारतीय फिल्म की अभिनेत्री नंदिनी राय भी बाबा के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंची.
32 किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद नंदिनी बाबा के दर्शन करने पाईं. नंदिनी को 2 दिन पहले दर्शन के लिए पहुंचना था लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद थी. जिसके बाद दर्शन की अभिलाषी नंदिनी गौरीकुंड से पैदल ही यात्रा पर निकल पड़ी. नंदिनी कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं जैसे की हिंदी फिल्म फैमिली पैक और तेलुगु फिल्म माया में उन्होंने अभिनय किया है. उन्हें तेलुगु फिल्म मोसगल्लाकु मौसागाडु और बॉलीवुड फिल्म लॉग इन में भी देखा गया है.
नंदिनी के अनुसार पैदल यात्रा का उनका अनुभव बहुत ही अच्छा था. उन्होंने यमुनोत्री, गंगोत्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए. प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम की खराबी के कारण 8 मई तक रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई. जिस वजह से श्रद्धालुओं काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.
हेली सेवा का संचालन भी खराब मौसम के कारण बंद है जिस कारण से श्रद्धालुओं को पैदल यात्रा करनी पड़ रही है. मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय द्वारा बताया गया कि 2 दिन से खराब मौसम के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम में सुधार होते ही सारी सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी.