दिल्ली चकराता त्यूणी राष्ट्रीय राजमार्ग कैम्टी फाल के कांडीखाल के पास अचानक से पहाड़ से एक पत्थर कार के ऊपर गिर गया. जिस वजह से कार चालक घायल हो गए. जिसके बाद घायल कार चालक को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से मसूरी सिविल अस्पताल ले जाया गया. इसके अलावा बाकी तीन सवार सुरक्षित हैं.प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि थाना कैम्टी के तहत कांडीखाल के पास पहाडी से एक पत्थर कार संख्या डीएल 10 सीओ 8848 के ऊपर जा गिरा.
उस वक्त कार में 4 लोग सवार थे. जिसमें अश्वनी कुमार पुत्र रामधीरज यादव उम्र 43 वर्ष निवासी – 7781 / 10 कच्चा क्वार्टर शक्ति नहर नार्थ , नई दिल्ली जो कि उस वक्त कार चला रहे थे वह घायल हो गया. जिसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए सिविल हॉस्पिटल मसूरी देहरादून ले जाया गया. वाहन में सवार अन्य तीन यात्रियों को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है.
उन 3 यात्रियों के नाम हैं राजीव कुमार राठौर पुत्र स्वर्गीय दयानंद राठौर उम्र 49 वर्ष, श्रीमती मंजू राठौर पत्नी राजीव कुमार राठौर उम्र 47 वर्ष और पुष्कर राठौर पुत्र राजीव कुमार राठौर उम्र 16 निवासी लोरेन्श केशवपुरम दिल्ली. घटना की जानकारी मिलते ही थाना कैम्टी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल कार चालक को अस्पताल पहुंचाया.
इस घटना के बारे में थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताते हुए कहा कि अचानक से यह पहाड़ के ऊपर से यह पत्थर कार के ऊपर गिरने की वजह से कार चालक अश्वनी यादव घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अन्य सभी कार सवार यात्री सुरक्षित हैं.