छुट्टियों पर घर आ रहा था उत्तराखंड पुलिस का जवान अर्जुन सिंह कार्की, आकस्मिक निधन से परिवार में छाया मातम

0
Sudden demise of Uttarakhand police constable Arjun Singh Karki who went home on holidays
Sudden demise of Uttarakhand police constable Arjun Singh Karki who went home on holidays (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले से एक बहुत ही सादा दुखद खबर सामने आ रही है. जहां मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा का रहने वाला एक पुलिस जवान छुट्टी पर गया था और वही उसका अकाशमा निधन हो गया.

मृतक जवान की पहचान अर्जुन सिंह कार्की के रूप में की जा रही है. प्राप्त जानकारी से पता चलता है कि मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले के पेटसाल निवासी अर्जुन सिंह कार्की, बतौर आरक्षी, उत्तराखण्ड पुलिस में कार्यरत थे. वर्तमान में अर्जुन सिंह पिथौरागढ़ पुलिस लाइन में तैनात है.

बीते 1 मई को वह 14 दिन अकस्मिक अवकाश पर गए थे. छुट्टी मिलते ही वह सबसे पहले अपनी बहन के घर डीडीहाट गए थे. अपनी बहन के घर में ही देर रात उनका अकस्मात निधन हो गया.

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक जवान के शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पिथौरागढ़ भेज दिया गया. इस खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा है. वही पूरे पुलिस विभाग में शोख का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here