मोहाली में बड़ा हादसा, 50 फीट की ऊंचाई से गिरा झूला, कई लोग घायल

0
Swing fell from a height of 50 feet in Mohali, many injured
Swing fell from a height of 50 feet in Mohali, many injured (Image Credit: Twitter)

इस वक्त की बड़ी खबर पंजाब के मोहाली से आ रही है यहां दशहरा ग्राउंड में लगा ड्रॉप टावर झूला टूट गया ।बताया जा रहा है की झूला 50 मीटर की ऊंचाई से जमीन पर गिरा है। जिससे कई लोग घायल हो गए है। 

जानकारी के मुताबिक इस झूले में लगभग 50 लोग सवार दे इस हादसे के बाद सभी लोग घायल हो गए है। घटना का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हों गया बताया जा रहा है की झूले का मालिक घटना स्थल से फरार हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here