पिछले कुछ समय से तालिबान और पंजशीर के बीच काफी लड़ाई चल रही थी। इसके बाद तालिबान ने पंजशीर पर कब्ज़ा कर लेने की धमकी भी दी थी। बताया जा रहा है, कि पिछले गुरूवार को लड़ाई के दौरान तालिबान ने रोहुल्लाह सालेह जो कबूल जा रहे थे उनको पकड़ लिया और हाथ पैर बांधकर नग्न कर हथियारो से पिटा। इतना ही नही उनका गला काटकर उन पर गोलियां चला दी और उनकी मौत हो गई। रोहुल्लाह सालेह पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई थे।
इस घटना और उनके बड़े भाई की मौत के बाद अमरुल्लाह सालेह ने कोई बयान नही दिया। उन्होंने मीडिया को यह कहा कि वह अभी पंजशीर मे थे। जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर हमला किया। यहाँ तक की तालिबान ने अमरुल्लाह सालेह के जमीन पर भी कब्ज़ा कर लिया जहाँ वह रह रहे थे। अफगानिस्तान से 10 विदेशी पत्रकार पाकिस्तान चले गए है।
ये पत्रकार ड्यूष वेल मे काम करते थे जो कि जर्मन अंतर्राष्ट्रीय कंपनी है। इससे पहले भी कई बार कंपनी ने रिपोर्टर्स को कबूल से निकालने की कोशिश की लेकिन निकाल नही पाए। लकिन इस बार वह सफल रहे। शुक्रवार को ड्यूष वेल ने एक महिला और उसके रिपोर्टर्स अफगानिस्तान से निकल गए। कंपनी ने यह नही बताया की उनके रिपोर्टर्स कैसे निकले।