आजकल बारिश के मौसम की वजह से उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में गाड़ी चलाना बहुत ही ज्यादा रिस्की हो गया है. क्योंकि बारिश की वजह से लगातार लैंडस्लाइड होने का खतरा बना हुआ रहता है. हर रोज किसी न किसी क्षेत्र से सड़क हादसे की खबर सामने आ रहे हैं. ऐसे ही एक बड़े सड़क हादसे की खबर उत्तराखंड राज्य से सामने आ रही है. जहां एक कार में 5 लोग बिजनौर से लैंसडाउन घूमने आए थे. जिस वक्त वे अड्डा से कोटद्वार की ओर आ रहे थे.
सिद्धबली मंदिर और लालपुल के बीच सड़क पर कीचड़ होने के कारण उन्होंने अचानक से अपनी कार से नियंत्रण खो दिया और कार खोह नदी में जा गिरी. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि मंगलवार के दिन देर रात को एक कार दुगड्डा की ओर से कोटद्वार आ रही थी. जिसमें 5 युवक सवार थे. वह अनियंत्रित होकर उफनती खोह नदी में जा गिरी. हादसे के बाद से 4 लोग लापता थे. जबकि एक व्यक्ति कार से छिटक घायल हो गया था.
इस हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने देर रात को सर्च ऑपरेशन चलाकर शव को बरामद किया है और एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि दो लोगों का अभी भी कोई भी पता नहीं चल पा रहा है. इस हादसे के बारे में नायब तहसीलदार श्रीधर नौटियाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य के बिजनौर जिले के भनेड़ा और मेननशादाद गांव के पांच लोग एक कार में सवार होकर लैंसडौन घूमने आए थे.
मंगलवार के दिन देर रात को वह सब दुख अड्डा से कोटद्वार लौट रहे थे.तभी सिद्धबली मंदिर और लालपुल के बीच सड़क पर कीचड़ होने के कारण उनकी कार अचानक से अनियंत्रित होकर खोह नदी में जा गिरी. इस हादसे के वक्त बसी कीरतपुर बिजनौर निवासी गुलशेर (31) कार से छिटक कर किनारे गिर गया था.
उसने घायल अवस्था में ही किसी तरह सड़क पर पहुंचकर अन्य वाहनों को रोककर इस घटना की जानकारी दी. इस हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ को लेकर मौके पर पहुंचे और मुशर्रफ को रेस्क्यू कर बाहर निकाला लिया. वही उसके अन्य 2 साथी यामीन और शहाबुद्दीन अभी तक लापता है.