पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में सरकार घर घर जाकर बंटवा रही है फ्री मास्क, सरकार की इस पहल से लोग काफी खुश नजर आए

0
  • पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में सरकार ने बंटवाये फ्री मास्क
  • अब तक पुर्तगाल में कोरोना के 24 हज़ार से ज्यादा मामले और हज़ार से ज्यादा मौतें
  • हांगकांग में चीन के खिलाफ लोकतंत्र की मांग को लेकर फिर से शुरू हुआ प्रदर्शन

पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मास्क बांटे जा रहे हैं, पुर्तगाल में इस जानलेवा महामारी से अब तक एक हज़ार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जबकि 24 हज़ार से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं जिसके बाद वहां की सरकार ने लोगो को मुफ्त मास्क बांटने की मुहिम शुरू की जिसके तहत सरकारी कर्मचारी लोगो के घर घर जाकर मास्क बांट रहे थे बताया गया है कि पिछले हफ्ते इस मुहिम से अब तक 800 से ज्यादा लोगों को मास्क बांटे जा चुके हैं, आपको बता दे कि सरकार की इस पहल से लोग भी बेहद खुश नजर आए क्योंकि कोरोना की वजह से वहां पर पिछले एक महीने से इमरजेंसी लगी हुई है जिसकी वजह से जगह जगह संन्नाता पसरा हुआ है, वहीं इमरजेंसी लगे होने के कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं इसलिए सरकार खुद घर घर जाकर लोगो को जरूरत का समान पहुंचा रही है।

वहीं कोरोना वायरस के बीच हांगकांग में चीन के खिलाफ फिर से प्रदर्शन शुरू हो गया है, वहां के मॉल में बैनर और पोस्टर लेकर खड़े सभी प्रदर्शनकारियों ने चीन से आजादी के लिए नारे लगाए लेकिन इस दौरान किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया हालांकि उन्होंने मास्क जरूर पहने थे, आपको बता दे प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की हिंसा न हो इसके लिए वहां कुछ पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया, चीन के खिलाफ प्रदर्शन का मुख्य कारण हांगकांग में लोकतंत्र की मांग है इसलिए पिछले कई महीनों से रुक रुक कर प्रदर्शन चीन के खिलाफ लोकतंत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here