स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक भारत में कोरोना संक्रमित मामले 3098 हो चुके है जबकि 76 लोगो की मौत हो चुकी है उन्होंने ये भी कहा है कि 2550 से ज्यादा कोरोना मरीजो का इलाज जारी हैअब तक भारत के लगभग हर राज्य में कोरोना के संकृमित लोग पाए गए हैं जिसमे से कुछ इस प्रकार है
देश के अलग अलग राज्यो से कोरोना के मामले
मध्यप्रदेश – 155 संक्रमित
लद्दाख़ – 13
महाराष्ट्र – 490
राजस्थान – 179
उत्तर प्रदेश – 207
आंध्र प्रदेश- 161 (140 तबलीगी जमात)
अरुणाचल प्रदेश – 1
असम – 23
बिहार – 29
चंडीगढ़ – 19
छत्तीसगढ़ – 9
पुदुचेरी – 3
पंजाब – 48
तमिल नाडु – 411
तेलंगाना – 186
उत्तराखंड – 10
पश्चिम बंगाल – 53
दिल्ली – 386 (259 तबलीगी जमात)
भारत मे उन उन राज्यो में कोरोना के केसेस ज्यादा बढ़ गए है जिन राज्यो में दिल्ली से तबलीगी जमात के लोग गए है, दिल्ली में कुल 386 केस हो चुके है जिसमे से 259 लोग तबलीगी जमात के ही है जबकि आंध्र प्रदेश में भी कुल 161 केस में से 140 लोग तबलीगी जमात के ही है|शुक्रवार को भारत में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 563 मामले आये जबकि गुरुवार को 2nd highest 486 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है यही नही भारत मे पिछले 24 घण्टे में 8000 से ज्यादा कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं