बढ़ेगी भारतीय नौसेना की ताकत…राजनाथ सिंह आज मुंबई में करेंगे दो स्वदेशी युद्धपोतों को लॉन्च

0

आज यानि 17 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय नौसेना के दो फ्रंटलाइन युद्धपोत सूरत और उदयगिरी में लांच करेंगे। ।यह युद्धपोत स्वदेशी है जिसका उद्घाटन मुंबई के मझगांव डॉक्स लिमिटेड में किया जाना है।अपने एक बयान में भारतीय नौसेना द्वारा कहा गया है कि देश स्वदेशी निर्माण के इतिहास में इन युद्धपोतों के लांच के दिन एक ऐतिहासिक घटना का गवाह होगा।

 यह प्रोजेक्ट 15बी श्रेणी के है जो अगली पीढ़ी के भी स्टील्थ हैं।मझगांव डॉक्स में बनाए जाने के निर्देश नौसेना द्वारा ही दिए गए। वहीं भारतीय नौसेना ने अपने एक बयान में बताया कि सूरत युद्धपोत का निर्माण एक इतिहास है जिसका नाम गुजरात की वाणिज्यिक राजधानी के नाम पर रखा गया है।साथ ही मुंबई के बाद पश्चिमी भारत के दूसरे सबसे बड़े वाणिज्यिक केंद्र के नाम पर भी यह नाम रखा गया है।

इसमें ब्लॉक निर्माण पद्धति का उपयोग हुआ है।यह निर्माण दो दो भौगोलिक स्थानों में शामिल है। वहीं युद्धपोत उदयगिरि की बात करे तो उसका नाम आंध्र प्रदेश की एक पर्वत श्रृंखला के नाम पर रखा गया है,जो प्रोजेक्ट 17A का तीसरा फ्रिगेट बताया गया है।उसमे टेक्नोलॉजी,उन्नत हथियारों,प्लेटफ़ॉर्म प्रबंधन एवं सेंसर में सुधार किया है।

साथ ही भारतीय नौसेना ने बताया कि कुल सात जहाज P17A के तहत इस समय निर्माणाधीन हैं।इन सब में से चार का मझगांव डॉक और तीन का कोलकाता गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स में निर्माण चल रहा है। इन दोनो ही युद्धपोत को अपने ही देश में डिजाइन और बनाया गया है। इसमें उपकरण व सिस्टम 75% स्वदेशी यूज हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here