सिंधु बॉर्डर पर कड़ी हुई सख्ती, किसानों से बातचीत में नहीं निकला कोई हल, RSS, CRPF और भारी पुलिस बल तैनात..

किसानों के इस प्रदर्शन को 11 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक किसान पूरी तरफ़ अपनी ज़िद पर अड़े हुए हैं। किसानों की भीड़ ने दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर पीछले 10 दिनों से भीड़ लगा रखी है

0
The tough built on the sindhu border, no solution arising out of the talks between government and farmers

किसानों के इस प्रदर्शन को 11 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक किसान पूरी तरफ़ अपनी ज़िद पर अड़े हुए हैं। किसानों की भीड़ ने दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर पीछले 10 दिनों से भीड़ लगा रखी है जिस वजह से आवा जाही में रूकावटें आ रही हैं। किसानों ने अपने इस प्रदर्शन को केवल एक बॉर्डर तक सीमित नहीं रखा है, ये प्रदर्शन गाज़ीपुर बॉर्डर, टीक्री बॉर्डर पर भी जारी हैं। कहीं किसान बुराड़ी ग्राउंड में भी प्रदर्शन कर रहे हैं।

किसानों और सरकार के बीच 5 बार बात चीत हो चुकी है किन्तु नतीजा कुछ निकलकर नहीं आया। किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का भी ऐलान कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने हालातों को देखते हुए बताया है कि कालिंदी कुंज, सूरज कुंड, बदरपुर और अयान नगर बॉर्डर आवा जाहि के लिए खुले हुए हैं। हरियाणा पहुंचने के लिए धंसा, बिजवासन, राजकोरी एनएच – 8, पलाम विहार का उपयोग किया जा सकता है।

सिंधु बॉर्डर पर हालात गंभीर है तो फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है। आरएएफ, सीआरपीएफ, जवानों को तैनात किया गया है। सिंधु बॉर्डर पर जहां एक तरफ आरपीएफ के जवानों को फ्रंट लाइन पे तैनात किया गया है वहीं दूसरी और किसानों को तरफ से फ्रंट लाइन पे निहंग सरदार तैनात हैं। निहंग सरदार हाथों में कृपाड़, कटार, लिए तलवारबाजी दिखा रहे हैं। कई किसानों का स्वास्थ्य भी बिगड़ता नज़र आ रहा है इस बात की ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने किसानों के स्वास्थ के लिए मेडिकल टीम भी तैयार की है। किसानों ने अपनी कोरोना जांच कराने से भी इंकार कर दिया है।
अब देश भर में सबकी निगाहें 9 December को होने वाली किसानों और सरकार के बीच बात चीत पर टिकी है। देखना ये होगा कि नतीजा क्या होता है|

कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here