- एक रिसर्च के अनुसार कोरोना के लक्षण अब 3 से बढ़कर 9 हो गए हैं
- सरकार भी इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि 80% मरीजों में कोरोना के लक्षण सामने नहीं आ रहे हैं
- कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अब नए नए तरीके अपनाने पड़ेंगे
देशभर में कोरोना का कहर जारी है और दुनिया के हर देश की इस वायरस के खात्मे की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है, वैक्सीन बनाने के लिए सभी देशों का मेडिकल सिस्टम 24 घण्टे लगा हुआ है, लेकिन अब एक नए रिसर्च ने डॉकटरों को एक नए सिरे से सोचने पर मजबूर कर दिया है जिसके मुताबिक कोरोना ने अब अपना लक्षण बदल लिया है, आपको बता दे दुनियाभर में पहले ही 31 लाख से ज्यादा लोगो को अपनी चपेट में लेने वाला कोरोना वायरस अब कई रूपों में सामने आ रहा है क्योंकि हाल फिलहाल में ही अमेरिका की सेंट्रल ऑफ डिसीज़ कंट्रोल (EDC) ने दावा किया कि कोरोना वायरस के लक्षण 3 से बढ़कर अब 9 हो गए हैं।
पहले कोरोना के केवल 3 ही लक्षण सामने थे जो कि इस प्रकार के थे
1) सांस लेने में दिक्कत होना
2) कफ के साथ खांसी होना
3) बुखार होना
इन तीनो लक्षणों के आधार पर डॉक्टर स्क्रीनिंग कर रहे थे और मरीजों का इलाज भी इन्ही 3 लक्षणों के आधार पर हो रहा था लेकिन अब कोरोना में 6 नए लक्षण जुड़ गए हैं जो कि कुछ इस प्रकार है
1) अचानक ठंड लगना
2) ठंड के साथ कंपकंपी होना
3) अचानक मांसपेशियों में दर्द होना
4) सिरदर्द होना
5) खाने में स्वाद न मिलना
6) सूंघने की शक्ति में कमी आना
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले सरकार ने भी माना था कि 80% मरीजों में कोरोना के लक्षण सामने नहीं आ रहे हैं मतलब न तो उन्हें सर्दी थी न खांसी न सांस लेने में तकलीफ लेकिन जब टेस्ट हुआ तब रिपोर्ट पॉजिटिव थी। सरकार की बाते और अमेरिका का रिसर्च कहता है कि कोरोना वायरस अपनी चाल बदल रहा है इसलिए इससे लड़ने का तरीका भी बदलना होगा क्योंकि कोरोना का ग्राफ हर कोशिशों के बावजूद भी लगातार बढ़ता जा रहा है।