उत्तराखंड में होगी सेना की 3 भर्तियां, DGP से मिले सेना के मेजर जनरल मनोज तिवारी

0
There will be 3 army recruitments in Uttarakhand
There will be 3 army recruitments in Uttarakhand (Image Source: Ashok Kumar IPS | Facebook)

Uttarakhand News: दिनांक 19 जून 2023 को  अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक,उत्तराखण्ड से मेजर जनरल मनोज तिवारी, (ADG Recruitment of UP & UK) द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की गयी.

इस बैठक के दौरान मेजर जनरल मनोज तिवारी द्वारा निदेशक अशोक कुमार को भारतीय सेना अग्निवीर स्कीम के तहत आयोजित होने वाली तीन भर्ती रैलियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

यहां तीन भर्ती रैलियां उत्तराखंड के बनबसा, रानीखेत और कोटद्वार में आयोजित की जाएंगी. उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में होने वाली भर्ती रैली में शहर और गांव के कई युवा हिस्सा लेंगे.

जिस वजह से इस भर्ती के दौरान भीड़ नियंत्रण और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए पुलिस बल की सख्त आवश्यकता है. इसके बाद उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के द्वारा पुलिस प्रबंधन के साथ समय से पुलिस बल की तैनाती हेतु आश्वस्त किया गया है.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड का शमशेर सिंह… बोल नहीं सकता और सुन नहीं सकता लेकिन हुनर कमाल का है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here