मध्यप्रदेश के नीमच में एक बुजुर्ग अघोरी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अघोरी के साथ मारपीट की यह घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। जिसमें कुछ युवक लाठी डंडों से अघोरी की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई देते हैं। इस दौरान काफी लोग यह नजारा देख रहे थे लेकिन किसी ने भी बुजुर्ग अघोरी की सहायता नहीं की।
घटना नीमच के मूलचंद मार्ग की बताई जा रही है। दरअसल यहां शुक्रवार शाम 7 बजे 3 युवक एक बुजुर्ग अघोरी की पिटाई कर देते हैं। अघोरी पर आरोप था कि उसने हनुमान जी की मूर्ति क्षत्रिग्रस्त कर दी। इस बात पर दो युवकों ने अघोरी को पकड़े रखा जबकि तीसरा युवक उसपर लाठी डंडों से वार कर रहा था। उन्होंने अघोरी के बाल तक काट दिए। हैरानी की बात यह है कि घटना के दौरान वहां काफी लोग मौजूद थे। लेकिन उनमें से किसी ने भी बुजुर्ग अघोरी की सहायता के लिए कदम नहीं बढ़ाया। हालांकि कुछ लोग इस घटना की वीडियो बना रहे थे।
पीड़ित अघोरी का नाम मदन लाल बताया जा रहा है। वह पिछले कई सालों से शमशान पर अघोरी की ज़िंदगी जी रहा है। उसने अपना परिवार काफी साल पहले छोड़ दिया था। सोशल मीडिया पर घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया। सीएसपी राकेश मोहन ने बताया कि किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वह किसी के साथ इतनी बुरी तरह से मारपीट करें। अगर बुजुर्ग ने मूर्ति तोड़ी भी थी तो उन्हें पुलिस में शिकायत करनी चाहिए थी। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
READ ALSO: सेना और देश से गद्दारी, 50 हजार रुपयों में बिक गया यह नायक, ISI को देता था सेना की गुप्त जानकारी…