उत्तराखण्ड: दुखद यहां सड़क हादसे में खतम हो गया परिवार…

0
Three people died in Pithoragarh road accident

उत्तराखंड में घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। यह घटना पिथौरागढ़ का है। पिथौरागढ़ में एक कार खाई में गिर गई जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, और दो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि परिवार दीपावली मनाने के लिए हल्द्वानी गया था और शनिवार को पिथौरागढ़ लौट रहा था।ये हादसा पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर चुपकोट बैंड के पास हुआ। कार सड़क से नीचे करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

कार ऊपर सड़क से नीचे सड़क पर आने के बाद करीब 200 मीटर गहरी में पहुंच गई। इस कार दुर्घटना में कार चला रहे बलवंत जिमवाल (36वर्ष), उनकी पत्नी पूर्णिमा जिमवाल (32 वर्ष), 6 वर्षीय पुत्र भाव्यांश की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार सुरेंद्र बहादुर और नवनीत घायल हो गए। ALSO READ THIS:गाज़ियाबाद: दीवाली की रात चाकू की नोंक पर कलयुगी बेटे ने मां से किया बलात्कार…

मृतक बलवंत जिमवाल का परिवार ओगला का रहने वाला है। फिलहाल वह अभी जिला मुख्यालय के रई वार्ड में रह रहे थे। बलवंत जिमवाल शिक्षक है। और वह रानीखेत के राजकीय इंटर कालेज बासकोट में तैनात थे। उनकी पत्नी पूर्णिमा जिमवाल पिथौरागढ़ में ही गेस्ट टीचर थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे तहसीलदार पंकज चंदोला, कोतवाल प्रभात कुमार और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुचीं।

वहीं एसडीएआरफ के जवानों ने गहरी खाई में उतरकर मृतकों और घायलों को खाई से बाहर निकाला। इसके बाद घायल सुरेंद्र बहादुर और नवनीत को इलाज़ के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। ALSO READ THIS:दुखद: बाइक समेत नहर में गिरने से सेना के जवान की मौत, दिवाली पर घर आया था जवान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here