Army Recruitment Rally 2021 – देवास में चल रही सेना भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के साथ तीन युवक हुए गिरफ्तार….

0
Three youths trying to join indian army with fake documents in dewas

देवास – खबर मिली है की, देवास में चल रही सेना भर्ती रैली में फर्जी दस्तावेज के साथ यूपी के तीन युवकों को पकड़ा गया है। आपको बता दें की, ये तीनों युवक फर्जी दस्तावेज लगाकर सेना में शामिल होने की कोशिश में थे। जानकारी मिली है की, महू आर्मी इंटेलीजेंस विंग की सूचना पर इन्हें पकड़ा गया, साथ ही इस मामले को देवास औद्योगिक थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।

तीनों आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज करने की बात कही है।जब पुलिस ने आरोपियों से इस मामले में पूछताछ करी तो युवकों बताया की उन्होंने दलाल के माध्यम से भर्ती के लिए आवेदन करने की बात भी कही है।

बताया जा रहा है की, औद्योगिक थाना पुलिस के मुताबिक तीनों युवक योगेंद्र सिंह, राकेश कुमार और अमित कुमार ने देवास का फर्जी स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और मार्कशीट भर्ती में शामिल होने के लिए लगाई थी, वहीं जब मंगलवार को जांच करी गई तो उसके बाद इन तीन युवकों के फर्जी दस्तावेज पकड़ मे आए, जिसके बाद इन्हें पकड़ा लिया गया।

वहीं इस फर्जीवाड़े में पुलिक की कार्रवाई पूरी होने के बाद,उन्हें जेल भेज दिया जायेगा।वहीं भर्ती प्रक्रिया में कोविड-19 प्रमाण-पत्र दो पहले की होनी अनिवार्य है। देवास जिले में उज्‍जैन और इंदौर संभाग के 15 जिलों के लिए सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 21 से 30 मार्च तक किया जा रहा है। 24 मार्च को देवास, खरगोन और आलीराजपुर जिले में सोलजर जीडी पोस्ट के लिए आयोजित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here