उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश बहुत सी जगह लोगों के लिए राहत के साथ-साथ परेशानी का सबब भी बन रही है. बहुत सी जगह लगातार हादसे होते जा रहे हैं. जिनमें बहुत से लोगों की जान भी जा रही है. ऐसे ही एक दुखद हादसे की खबर कोटद्वार के सतपुली से सामने आ रही है.यहां दंगलेश्वर मंदिर घाट पर स्नान करते समय दो लड़कियां नदी में बह गईं. जिस वजह से दोनों की मौत हो गई.
प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि दोनों ही लड़कियों की उम्र 26 और 15 साल थी. जो कि अपनी सहेलियों के साथ दंगलेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए गई थीं. जलाभिषेक से पहले वहां नयार नदी में स्नान करने के लिए चली गई. उसी दौरान उन दोनों लड़कियों का पैर फिसला और वह दोनों गहरे पानी में समाती चली गई.
जिसके बाद आस-पास के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद जब स्थानीय तैराकों ने उन दोनों लड़कियों की खोजबीन शुरू की तो वह दोनों लड़कियां घाट से 1 किलोमीटर दूर मिली. मगर तब तक उनमें से एक 26 वर्षीय युवती की मृत्यु हो चुकी थी और दूसरी युवती की हालत बहुत ज्यादा खराब थी.
जिसके बाद उसकी हालत देखते हुए उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी भी मृत्यु हो गई. आजकल उत्तराखंड राज्य का मौसम बहुत ही ज्यादा खराब चल रहा है. जिस वजह से यहां के नदी – नालों का जलस्तर भी बहुत ही ज्यादा बढ़ा हुआ है. पुलिस और प्रशासन ने सभी लोगों से नदी – नालों से दूर रहने की अपील की है.