दिवाली की रात मातम में बदली खुशियां, पूजा के दिये से बस में आग लगने से दो लोग जिंदा जले

0
two people died in bus fire in ranchi
two people died in bus fire in ranchi (Image Credit: Social Media)

दिवाली के मौके पर रांची के खडगढ़ा बस स्टैंड पर एक बस में आग लग गई, जिससे चालक और कंडक्टर बस में जिंदा जल गए बस के अंदर चालक और खलासी सो रहे थे, इसी बीच पूजा के दीये से बस में आग लग गई हादसा रात करीब एक बजे का बताया जा रहा है।

बता दें कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल दोनों ने मौके पर पहुंचकर बस में लगी आग पर काबू पाया बस के अंदर से दो जले हुए शव बरामद किए गए हैं। 

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार खडगढ़ा बस स्टैंड पर चांदनी बस में पूजा कर चालक मदन व खलासी इब्राहिम ने दीप जलाकर बस के अंदर ही सो गए. इसी बीच किसी तरह बस में दीपक से आग लग गई।

चालक और क्लीनर दोनों जिंदा जल गए। कुछ समय पहले रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान के पास एक कार में आग लगने की खबर आई थी. कार में आग पटाखों से लगी थी। इससे पहले कि फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच पाती, कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here