उत्तराखंड के लिए गौरव का पल: सेना में तैनात पौड़ी गढ़वाल की दो सगी बहनों को मिला फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार

0
Two real sisters of Pauri Garhwal posted in the army got Florence Nightingale Award
Two real sisters of Pauri Garhwal posted in the army got Florence Nightingale Award (Image Source: Social Media)

कुछ ही दिनों पहले राष्ट्रपति भवन में एक समारोह राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू ने नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं निस्वार्थ समर्पण के लिए राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2022 एवं 2023 प्रदान किए. पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से 30 नर्सों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जिसमें उत्तराखंड राज्य की दो सगी बहने भी शामिल है.

इन दोनों बहनों का नाम मेजर जनरल स्मिता देवरानी और ब्रिगेडियर एमएनएस अमिता देवरानी है. मेजर जनरल स्मिता देवरानी सैन्य नर्सिंग सेवा (एमएनएस) की अपर महानिदेशक (एडीजी) है और ब्रिगेडियर एमएनएस अमिता देवरानी दक्षिणी कमान मुख्यालय मैं ब्रिगेडियर एमएनएस है.

इन्हीं दोनों बहनों को राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2022 एवं 2023 प्रदान किया है. प्राप्त हो गई जानकारी से पता चलता है कि मेजर जनरल स्मिता देवरानी को यह पुरस्कार साल 2012 के लिए दिया गया है. वही उनकी बहन बिग्रेडियर अमिता देवरानी को यहां पुरस्कार 2023 के लिए दिया गया है.

वर्तमान समय में नई दिल्ली में मेजर जनरल स्मिता सैन्य नर्सिंग सेवा के अपर महानिदेशक के पद पर कार्यरत है. वह वर्ष 1983 में सेना में कमीशन हुई थी और उनकी छोटी बहन अमिता जो कि वर्तमान समय में दक्षिणी कमान मुख्यालय में बिग्रेडियर के पद में कार्यरत हैं. वह साल 1986 में सेना मैं कमीशन हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here