मंदिर के डोनेशन बॉक्स में डालता था यूज्ड कंडोम, पकड़े जाने पर बताया फेला रहा हूं यीशु का संदेश…

0
Used to put the used condom in the donation box of the temple, when caught, I am spreading the message of Jesus...
Photo: मंदिर के डोनेशन बॉक्स में यूज्ड कंडोम डालने वाला शक्स

मंदिर जैसी शुद्ध और पवित्र जगह लोग पवित्र चीजों का दान किया करते हैं लेकिन एक खबर सुनकर आप हैरान रह जाएंगे कि एक शख्स मंदिरों की दान पेटी में इस्तेमाल किए गए कंडोम को फेंकता था। पुलिस पिछले 1 साल से इस व्यक्ति की तलाश कर रही थी और अंततः अब कर्नाटक पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ करने पर व्यक्ति ने कहा कि वह 18 मंदिरों में यह हरकत कर चुका है। चूंकि वह यीशु के संदेशों का प्रचार प्रसार करना चाहता है और सभी लोगों को ईसाई धर्म की ओर खींचना चाहता है इसीलिए उसने ऐसा किया और उसे अपनी इस हरकत पर कोई भी अफसोस नहीं है।

बता दें कि इस शख्स का नाम देवदास देसाई है जिसकी उम्र अभी 62 वर्ष है। देसाई पहले एक ऑटो ड्राइवर का काम करता था लेकिन बढ़ती उम्र के साथ फिर उसने प्लास्टिक बीनने का काम किया और वह अपनी पत्नी व बच्चों को काफी पहले ही छोड़ चुका है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने कहा कि उसका परिवार उसके पिता के समय से ही ईसाई धर्म को मानता है और बाइबिल में साफ-साफ लिखा हुआ है कि दुनिया में बस एक ही भगवान है जो कि यीशु है ।

उसने यह भी कहा कि वह कंडोम इसलिए मंदिरों की दानपेटी मे डालता है क्योंकि अपवित्र चीजों को अपवित्र स्थान में ही होना चाहिए। दुनिया के सभी लोगों को ईसाई धर्म की ओर आकर्षित करने के लिए ही वह मंदिरों में इस्तेमाल किए गए कंडोम डालता था मंदिरों में ही नहीं बल्कि उसने कई गुरुद्वारो व मस्जिदों में भी ऐसे ही इस्तेमाल किए हुए कंडोम फेंके थे।

ALSO READ THIS:उत्तराखंड: युवा हॉकी खिलाड़ी की सड़क हादसे में मौत, बेटे की मौत की खबर सुनकर मां ने घर में गटका जहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here