उत्तराखंड – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ग के अंतर्गत विभिन्न विभागों में पदों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। विभागों में सहायक लेखाकार और सहायक समीक्षा अधिकारी के कुल 541 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए जाएंगे और इसके साथ सचिवालय सुरक्षा संवर्ग के अंतर्गत रक्षक के 33 पदों पर भी उपलब्ध हैं। समूह ग में अलग विभागों में सहायक लेखाकार के 469 पद, लेखाकार के 9 पद, कैशियर कम सहायक लेखाकार के 1 पद,साथ ही सहायक समीक्षा अधिकारी के 1 पद, परीक्षक के 57 और कार्यालय सहायक तृतीय के भी 4 पद खाली हैं, कुल मिलाकर 541 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन पत्र को भरने के लिए आपको www.sssc.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। फार्म भरने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर को भी अधिकृत किया गया है और साथ ही आवेदन कर्ता अपना ओटीआर यूजर नेम और पासवर्ड को याद रखें।10 फरवरी से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाएंगे। और आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च 2021 को समाप्त हो जाएगी।