उत्तराखण्ड: महिला ने घर के बाहर पताके फोड़ने से मना किया तो युवक ने कर दी मारपीट…

0
When the woman refused to burst the flag outside the house, the young man beat her up.

Dehradun:- ये मामला नैनीताल का है। तल्लीताल क्षेत्र में एक महिला के पड़ोस में रहने वाला अंकित उनके घर के बाहर पटाखे फोड़ने लगा। महिला के घर मे छोटा बच्चा था इसलिए उसने पटाखे फोड़ने से मना कर दिया। जब महिला ने उसको पटाखे जलाने से मना किया तो उसने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।

युवक शराब की नशे में धुत था तो उसने महिला के साथ मारपीट भी करने लगा। महिला ने हंगामा करना शुरू कर दिया तो पति ने उसकी आवाज़ सुनकर आया तो युवक ने उसकी भी पिटाई करनी शुरू कर दी।ALSO READ THIS:भारतीय सेना के जवान अब हवा में उड़कर दुश्मनों को सबक सिकाएंगे, सैनिकों के लिए तैयार हुआ स्पेशल सूट…

इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जब युवक को समझाने की कोशिश की तो उसने पुलिस के साथ बहस करनी शुरू कर दी। महिला ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। रोहिताश सिंह सागर ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीएस की धारा 323, 504, 506,452, 427, 354 मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ALSO READ THIS:उसे भी अपनो के बीच मनानी थी दीवाली, लेकिन वो देश के लिए शहीद हुआ…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here