पहले पूरी दुनिया अखबार वह मैगजीन पढ़कर सब जगह की खबर पाते थे और मनोरंजन करते हुए टेलीविजन के द्वारा यह काम होने लगा .आज के जमाने में यह जगह मोबाइल ले ली है. आज हर कोई सोशल मीडिया में एक्टिव है. चाहे वह बच्चा हो या बड़ा इंस्टाग्राम फेसबुक यूट्यूब आदि एप्स को प्रयोग हर कोई कर रहा है.
कई लोग इन एप्स का प्रयोग व्यवसायिक तौर पर भी कर रहे हैं वीडियोस बनाकर इन एप्स में डालकर पैसे कमा रहे हैं. ऐसी ही एक युवती है जिनका नाम तारा देवी है. वह उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले की कपकोट क्षेत्र की रहने वाली है. वैसे तो तारादेवी एक हाउसवाइफ है. मगर इससे हटकर तारा देवी एक ब्लॉगर है.
उनके चैनल का नाम “उत्तराखंड मॉम स्टूडियो” है. तारा देवी का जन्म 18 अप्रैल 1992 में हुआ था. उनके पिताजी का नाम नैन सिंह कोरंगा और माता जी का नाम तरुली देवी है. उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही स्कूल से करने के बाद शामा इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की है.
साल 2013 में वर्कर कोट निवासी प्रकाश देव के साथ शादी के अटूट बंधन में बंध गई. शादी के बाद ही उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो और ब्लॉग्स बनाकर डालना शुरू किया.ब्लॉग्स बनाने के साथ-साथ उनका कपकोट में एक बुटीक भी है जिसका नाम “स्टार सिंग बुटीक” है .