टनकपुर: यहां बीच चौराहे पर कर्फ्यू के दौरान चेकिंग कर रहे पुलिस सिपाही पर एक युवक ने बाइक चढ़ा दी, जिसके कारण सिपाही जख्मी हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। वहीं, अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी मिली है की रविवार को करीब एक बजे टनकपुर स्थित चड्ढा चौराहे के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान बाजार की ओर से तेज रफ्तार एक बाइक सवार को सिपाही दीपक कार्की ने रोकने का प्रयास किया तो युवक ने सिपाही के ऊपर ही बाइक चढ़ा दी। इसके बाद बताया जा रहा है की बाइक सवार मौके से फरार हो गया। वहीं सिपाही को चोटे आई जिसके बाद उसे आनन फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया की सिपाही पर बीच चौराहे पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया गया।
ALSO READ THIS:उत्तराखंड ब्रेकिंग: उत्तरकाशी के 3 घरों की छत उड़ी, सभी लोग सुरक्षित..
ALSO READ THIS:उत्तराखंड: ENGLISH नही पड़ पाई 6 साल की मासूम तो सौतेले बाप ने बेटी के शरीर पर पेन से करे सैकड़ों छेद..देखिए.