जमीन विवाद को लेकर भाई और भतीजे को कुल्हाड़ी से काटा, मौके पर ही हुई दोनों की मौत, पढ़िए पूरी खबर…

0
Younger brother killed elder brother and nephew for land dispute in ashoknagar

मध्यप्रदेश के चंदेरी जिले में जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई समेत भतीजे को भी मौत के घाट उतार दिया। कुल्हाड़ी से हत्या करने के बाद आरोपी 2 घंटों तक पूरे गांव में घूमता रहा। इतना ही नहीं आरोपी ने भतीजे की पत्नी और उसकी बेटी को भी जान से मारने की कोशिश की थी। लेकिन वे किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला जिले के ग्राम जमसुर तोड़ा का है। दरअसल यहां छोटे भाई मोहन ने अपने बड़े भाई धनुआ से 25 हजार रूपए खेती करने के लिए उधार लिए थे। इस दौरान मोहन की बातचीत गांव के ही एक व्यक्ति सीताराम यादव से हुई। यादव ने मोहन से उसकी जमीन मांगी और कहा कि तुम पहले से ऐसा करते आए हो। दरअसल जमीन मोहन के बड़े भाई धनुआ की थी। इसलिए यादव ने मोहन से कहा कि धनुआ के पूरे परिवार को मार दो ताकि उसकी जमीन तुम्हारी हो जाए। इसके बाद जो होगा बाकी हम देख लेंगे।

आरोपी मोहन यादव की बातों में आ गया। सबसे पहले मोहन ने गांव के चौराहे में भतीजे सुरेश पर कुल्हाड़ी से वार किया। जिससे सुरेश की मौत हो गई। फिर आरोपी अपने भाई धनुआ को मारने के लिए उसके घर गया। वहां धनुआ खाना खा रहा था। आरोपी ने कुल्हाड़ी लेकर अपने बड़े भाई पर पीछे से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। फिर आरोपी अपने भतीजे की पत्नी और उसकी 8 महीने की बेटी को जान से मारने गया। हालांकि सुरेश की पत्नी किसी तरह वहां से भागने में कामयाब रही। फिर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची और मौके से ही आरोपी मोहन को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए चंदेरी अस्पताल में भेजा गया। प्राथमिक जांच से सामने आया कि जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

READ ALSO: मोरनी के अंडे चुराकर बना लिया आमलेट, आरोप सच साबित होने पर होगी 7 साल की जेल….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here