दुखद: गाजीपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने चाय पी रहे 10 लोगों को कुचला, 6 की मौत…

0
10 people killed, 6 killed by speeding truck in Ghazipur

गाजीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने 10 लोगो को कुचल दिया, जिसमें 6 लोगो की मौत हो गई है। यह घटना गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में हुई। जहां पर एक बेकाबू ट्रक चाय की दुकान में घुस गया और इसकी चपेट में वहां बैठे करीब दस लोग आ गए।

बताया जा रहा है कि 4 लोगो की मौके पर मौत हो गई है, वही 2 लोगो ने अस्पताल जाते समय रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। सभी घायलों को नजदीक के सीएचसी मोहम्मदाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस भीषण सड़क हादसे के बाद लोग रोड जाम कर मृतकों के लिए मुआवज़े की मांग करने लगे।

मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया इस घटना में ट्रक ड्राइवर की भी मौत हुई है। इस दर्दनाक घटना में मारे गए लोगों में उमाशंकर यादव 62 वर्ष, बीरेंद्र राम 40 वर्ष, सत्येन्द्र ठाकुर 28 वर्ष, गोलू 14 वर्ष, श्याम बिहारी कुशवाहा 40 वर्ष और चांदमोहन राय 34 वर्ष हैं। मौके पर मौजूद जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि मृतकों को सरकार द्वारा जारी मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि जल्द से जल्द दिलाई जाएगी।

आसपास के लोगो की शिकायत पर एनएचआई विभाग के कर्मचारियों को बैठक के लिए बुलाया और सड़क पर गड्ढों को ठीक करने आदेश दिए। जिलाधिकारी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही सड़को के गड्ढे भर दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here