आज की खबर उत्तर प्रदेश के कानपुर के सरसौल से आ रही है।यहां एक 10 वर्ष के बच्चे की बहुत बेरहमी से हत्या कर दी गई।बहता गांव में एक बच्चा सोमवार से गायब था,वहीं मंगलवार की सुबह बच्चे का शव गांव के बाहर एक खेत में पड़ा हुआ था।
बच्चे का नाम अखिलेश है जो करीब 11 बजे तक घर के बाहर ही खेल रहा था।तभी वह लापता हो गया।बच्चे के न मिलने पर परिजनो ने पुलिस को सूचित किया।पुलिस ने बच्चे की छान बीन करनी शुरू की तो इस दौरान बच्चे का नग्न शव गांव के बाहर पूर्व प्रधान रामेंद्र मिश्र के खेत में मिला।
बच्चे का गला दबाकर मरने की आशंका जताई जा रही है।वहीं बच्चे की एक आंख में कील घुसाई हुई थी और एक आंख निकली हुई थी।शरीर पर चोट के निशान है। पुलिस को कुकर्म करने का मामला भी लग रहा है।पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है।
पुलिस के द्वारा बताया गया की बच्चे के जख्म देख के लगता है कि बच्चे को पहले बहुत तड़पाया गया और उसके साथ मार पीट भी की गई।बच्चे के गर्दन पर भी जूते के निशान मिले है।बच्चे को दूर खेत तक घसीटते हुए भी ले जाया गया।बच्चे को जमीन पर भी रगड़ा गया।वहीं यह हत्या तंत्र मंत्र के चक्कर में की गई है ,इसी संभावना भी जताई गई है।फिलहाल पुलिस ने इस बात की तय तक जाने के लिए तीन टीमें लगाई है।