उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए एक 10 वर्षीय बच्चा भगत सिंह के रोल के लिए रिहर्सल (पूर्वाभ्यास) कर रहा था। इस दौरान गलती से बच्चे ने फांसी का फंदा लगा लिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बिना बताए बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। जब पुलिस को मामले की जानकारी हुई तो शुक्रवार को वे गांव में पूछताछ के लिए गए। हालांकि परिजनों ने पुलिस को बच्चे की मौत का कारण नहीं बताया।
शुक्रवार को पुलिस ने एक टीम को कुंवर गांव भेजा। वहां स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतक बच्चे का नाम शिवम है। वह अपने कुछ साथियों के साथ स्वतंत्रता दिवस के लिए भगत सिंह के किरदार के लिए अभ्यास कर रहा था। इस दौरान टेबल से पैर फिसलने पर वह फंदे से लटक गया जिसके कारण बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई।
शिवम के दोस्त भी उस समय वहीं पर मौजूद थे। यह सब इतने अचानक हुआ कि सभी बच्चे घबरा गए और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया। जब तक आस पड़ोस के लोग मदद के लिए आ पाते तब तक शिवम की मौत हो चुकी थी। घटना के समय मृतक शिवम के परिजन घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
READ ALSO: उत्तराखंड: यहां ट्रक ने चलती बाइक को मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत..