अलीगढ़: कोतवाली खैर इलाके में 3 दिन पहले शनिवार को घर में सो रही बच्ची अचानक गायब हो गई। परिजनों ने थाने में बच्ची के अपहरण की शिकायत कराई। लेकिन मंगलवार को बच्ची का शव घर के पास में ही बने नाले में मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि सत्यदेव और उसका परिवार शनिवार रात सो रखे थे। दो वर्षीय बेटी श्रेया को दूध पिलाकर पत्नी आरती भी सो गई। लेकिन सुबह 4 बजे जब आरती की आंखे खुली तो उसकी 2 वर्षीय बेटी श्रेया गायब थी। आरती ने शोर मचाना शुरू किया तो पड़ोसी भी इकठ्ठा हो गए। बच्ची को काफी ढूंढा लेकिन वह कहीं नही मिली।
इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी बच्ची को काफी ढूंढा। इस दौरान मंगलवार को बच्ची का शव पुलिस को घर के पास बने नाले में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
READ ALSO: मॉर्निंग वॉक पर गए असम राइफल के जवान की हार्ट अटैक से मौत….