मनीष गुप्ता हत्याकांड: फरार चल रहे गोरखपुर के 6 पुलिसकर्मियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित….

0
25 thousand rs reward on each of 6 policemen absconding after manish gupta murder

आपको बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर से हत्या का मामला सामने आया था। जिसमें प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर पुलिस ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस कर्मियों पर आरोप है कि मनीष गुप्ता अपने दोस्त के साथ एक होटल के कमरे में रुके थे जिसके बाद चेकिंग के बहाने पुलिस कर्मी उनके कमरे में जाते हैं और उन्हें इतना पीटते हैं कि उनकी मौत हो जाती है। इस घटना के बाद गोरखपुर पुलिस की छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका था।

हालाँकि इस मामले में अभी तक कोई भी गिरफ़्तारी नहीं हुई है। सभी आरोपी पुलिस कर्मी फ़रार चल रहे हैं। साथ ही पुलिस द्वारा इसकी कड़ी से जाँच की जा रही है। ऐसे में मनीष गुप्ता की हत्याकांड की जाँच कर रहे DSP ने इंस्पेक्टर जगत नारायण सहित फ़रार चल रही सभी छह पुलिसकर्मियों 25-25 हज़ार रुपया का इनाम रखा है।

आपको बता दें कि इस मामले को एक हफ़्ते से ऊपर हो चुका है। लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है। इस घटना की जाँच SIT द्वारा की जा रही है। शनिवार को गोरखपुर से कानपुर रवाना हुई SIT की टीम ने मौक़ा ए वारदात पर कई जाँच पड़ताल की। एस आयी T की टीम का कहना है कि उनके हाथ बहुत से ऐसे सबूत लगे हैं कि जिससे जल्द ही मामले का ख़ुलासा किया जाएगा। साथ ही पुलिस ने सारे फ़रार पुलिस कर्मियों को ढूंढने के लिए इनाम घोषित किया है।

READ ALSO: बच्चा चोर बताकर भिखारन की जान लेने को उतारू थी भीड़, पुलिस ने बचाई महिला की जान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here