राशन लेने गए युवक की नाले में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम….

0
27 year young man died by drowning in a drain in amethi

अमेठी के स्थानीय थाना क्षेत्र के मवई आलमपुर गांव के पास नाले में नहाने उतरे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोग युवक के शव को नाले से बरामद कर पाए। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटे की मौत की खबर सुनकर युवक की मां का रो रोकर बुरा हाल है।

दरअसल गुरुवार सुबह बहादुरपुर निवासी 28 वर्षीय उमेश राशन लेने के लिए घर से निकला था। इस दौरान मवई आलमपुर गांव के पास मट्टन नाले को बहता देख उमेश उसमें नहाने उतरा। लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि उमेश उसमे बह गया और डूबने लगा। युवक को डूबता देख जब राहगीरों ने शोर मचाना शुरू किया तो ग्रामीण भी मदद के लिए पहुंच गए। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उमेश डूब चुका था।

ग्रामीणों ने किसी तरह नाले से कुछ दूरी में उमेश के शव को बरामद किया। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बेटे की मौत की खबर सुन मां बसंती देवी का रो रोकर बुरा हाल है। तो वहीं पूरे गांव में भी मातम परस गया।

READ ALSO: चिल्लाती रही महिला, मनचले खींचते रहे साड़ी, वीडियो वायरल होने के बाद 4 गिरफ्तार…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here