PUBG खेलने से रोकने पर घर से भागे 3 बच्चे, पैसे कमाने के लिए लखनऊ होने वाले थे रवाना…

0
3 children ran away from home for PUBG going lucknow earn money buy mobile

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने 3 लापता बच्चों को बरामद कर लिया है। तीनों बच्चे इस बात से नाराज थे कि उनके घर वालों ने उन्हें मोबाइल गेम PUBG खेलने पर रोक लगा रखी थी। इसपर नाराज होकर वे घर से भाग गए और लखनऊ जाने का प्लान बनाया। लखनऊ जाने के लिए तीनों गोरखपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंच गए थे। लेकिन इससे पहले पुलिस ने तीनों को सकुशल बरामद कर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया।

दरअसल मंगलवार रात तीनों बच्चे अपने घर से भाग गए थे। बच्चों का नाम रोहन सिंह चौहान, रवि चौहान और प्रतूर गौर है। तीनों की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच में थी। बच्चों के अचानक घर से गायब होने पर परिजनों ने बुधवार को उन्हें ढूंढने की बहुत कोशिश की। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। बाद में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए बच्चों की खोजबीन शुरू कर दी।

लापता बच्चों को ढूंढने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी वायरल की। साथ में एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बच्चों की सूचना देने वाले को 25000 रुपए इनाम देने की भी घोषणा की। तत्काल एक्शन लेने की वजह से पुलिस 12 घंटों के अंदर तीनों बच्चों को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बरामद करने में कामयाब रही। बच्चों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे पैसे कमाने के लिए लखनऊ जा रहे थे ताकि अपने लिए नया फोन खरीद सकें।

READ ALSO: बेटी का नया बॉयफ्रेंड पिता को नहीं आया पसंद, पुराने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पिता ने युवक को उतारा मौत के घाट…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here