उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर: UKSSSC की 5 परीक्षाओं के लिए 52 हजार छात्र दौबारा करेंगे तैयारी

0
5 UKSSSC exams to be held again in Uttarakhand
5 UKSSSC exams to be held again in Uttarakhand (Image Credit: Social Media)

बता दे कि शुक्रवार को उत्तराखंड में कैबिनेट बैठक हुई थी जिसमें यूकेएसएसएससी की पांच परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था बताया जा रहा है कि अब इन परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग संपन्न कराएगा बता दें कि इन सभी पांच परीक्षा में कुल 52000 छात्र एक बार फिर से भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करेंगे।

सबसे पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 13 जून को 157 कर्मशाला अनुदेशक भर्ती की परीक्षा करवाई थी जिसमें 5416 ने आवेदन किया था जबकि 4226 पेपर देने पहुंचे थे इसका रिजल्ट जारी नहीं हुआ था बताया जा रहा है कि अब की परीक्षा रद्द हो चुकी है एक बार फिर इस भर्ती परीक्षा को लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराया जाएगा।

वही 13 जून को 164 पदों पर वाहन चालक की भर्ती भी जारी की थी जिसमें कुल 19300 ने आवदेन किया था जिसमें से 14139 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे इस परीक्षा को भी दोबारा करवाया जाएगा

13 जून को भी मत्स्य परीक्षक की भर्ती परीक्षा भी आयोजित की गई थी जिसमें कुल 26 पद भरे जाने से बता दे कि कुल आवेदकों की संख्या 500 जिसमें से 300 अभ्यर्थी पेपर देने पहुंचे थे बता दें कि यह परीक्षा भी एक बार फिर से लोक सेवा आयोग द्वारा संपन्न कराई जाएगी

वही दूरसंचार विभाग का परीक्षा 31 जुलाई को आयोजित करवाई गई थी परीक्षा में 272 पद जारी हुए थे जिसमें कुल 43984 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था 23462 अभ्यर्थी इस परीक्षा को देने पहुंचे थे बता दें कि यह परीक्षा भी रद्द कर दी गई अब लोक सेवा आयोग एक बार फिर से इस परीक्षा को आयोजित करवाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here