गाजियाबाद में दूषित पानी बना बीमारी का कारण, 30 बच्चे समेत इतने लोग बीमार

0
50 people including 30 children sick after drinking contaminated water in ghaziabad
गाजियाबाद में दूषित पानी पीने से 30 बच्चे समेत 50 लोग बीमार ( फोटो साभार: लाइव हिंदुस्तान)

खबर गाजियाबाद से आ रही है। आज यानि बुधवार को यहां के एनएच-24 के लैंडक्राफ्ट गोल्फलिंक सोसाइटी में 50 से ज्यादा लोगों की दूषित पानी पीने से तबियत खराब हो गई।इस संख्या में 30 बच्चे भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि सभी को बुखार,उल्टी-दस्त हुए।अभी सभी लोगों की जांच डॉक्टर की टीम कर रही है।साथ ही वहां के लोगों का भी यही कहना है कि उनकी सोसाइटी में आने वाले पानी की गुणवत्ता खराब होने की वजह से ही यह हुआ है।अब मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सोसाइटी के पानी की जांच कराने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।

साथ ही वहां बच्चों के स्वास्थ्य के लिए शिविर भी लगाए गए है,जिसमे बच्चो की जांच डीक्टरों के द्वारा की जा रही है। सोसाइटी में रहने वाले पीपी करनवाल द्वारा बताया गया कि बच्चे मंगलवार देर रात से बीमार होने शुरू हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here