खुद को सेना का जवान बताकर युवक से 66 हजार रुपए ठगे…

0
66 thousand rupees cheated from the youth by pretending to be an army soldier

रामपुर:- 13 अगस्त को गंज थाना क्षेत्र के घेर सलावत खां के रहने वाले फौजी साहिन ने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्प से एक आल्टो कार विनोद कुमार से एक लाख रुपये में खरीदी थी। जिसमे तय हुआ कि विनोद कुमार का ड्राइवर घर पर कार देकर रुपय लेकर जाएगा। लेकिन विनोद कुमार ने उसे झूठ बोला कि वह एक सेना का जवान है।

इसी विश्वास के साथ उसने फोन पे 66 हज़ार रुपये करवा लिए और कार भी नही दी। जब फौजी साहिन को इस धोखाधड़ी का पता चला तब उसके होश उड़ गए। उसने विनोद को फोन करके अपने रुपये वापिस मांगे। फिर उसने फोन पर फौजी साहिन को गालियां देकर कॉल काट दिया। इस मामले के बाद फौजी साहिन ने पुलिस पूरे मामले की सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने विनोद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसकी तहकीकात भी शुरू कर दी।

ALSO READ THIS:उत्तराखण्ड: गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए बना फर्जी IPS ऑफिसर, ऐसे खुला राज…

ALSO READ THIS:उत्तराखण्ड: ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार दो दोस्तो को मारी टक्कर, दोनों दोस्तो की दर्दनाक मौत…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here