जायदाद के लिये पिता की हत्या कर भाग रहे युवक की सड़क हादसे में मौत..

0
A young man running away after killing his father for property dies in a road accident.

उत्तरप्रदेश :- उत्तर प्रदेश के रामपुर से खबर आई है कि बंटवारे के कारण हुए आपसी विवाद के चलते एक बेटे ने अपनी ही पिता की हत्या कर दी व फरार हो गया ।फरार होने के बाद यह पाया गया कि आरोपी की भी खुद सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। इस प्रकार एक ही घर में दो मौतों को लेकर कोहराम मचा हुआ है।

यह मामला उत्तर प्रदेश के गांव भगवंतपुर के मजरा का है ।यहां का बुद्धसेन( 55) नामक एक व्यक्ति होमगार्ड के पद पर तैनात था । बुद्धसेन के दो बेटे हैं, नेकपाल व ओम प्रकाश ।बताया जा रहा है कि उसके घर पर बंटवारे को लेकर काफी विवाद चल रहा था व इसी विवाद के चलते उसके छोटे बेटे नेकपाल ने घर में सो रहे पिता की हत्या कर दी व फरार हो गया ।हत्या के बारे में बड़े बेटे ओमप्रकाश ने पुलिस को सूचना दी व पुलिस ने मौके पर वहां पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। व घर के लोगों से पूछताछ करने लगे।ALSO READ THIS:प्रेम विवाह करने पर मां ने गर्भवती बेटी के पैर पकड़े और भाई ने सिर धड़ से अलग किया, उसके बाद कटे सिर के साथ ली सेल्फी,देखिए वीडियो….

पूछताछ पर घर के लोगों ने बताया कि उनके छोटे बेटे नेकपाल ने ही यह हत्या की है।उसके पश्चात पुलिस को सूचना मिली कि सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मौत हो चुकी है ।पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर जाकर देखा तो मृतक की पहचान बुद्धसेन के हत्यारे उसके छोटे बेटे नेकपाल के रूप में की गई ।अब हत्या व दुर्घटना से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

ALSO READ THIS:आत्मरक्षा में सेना की फायरिंग से 14 लोगो की मौत, इंडियन आर्मी ने जारी किया बयान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here