उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर घाटमपुर नामक जगह पर दीपावली की रात एक ऐसी सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया जिसके बारे में जानने के बाद आपका इंसानियत पर से विस्वास ही उठ जाएगा। साथ ही रौंगटे खड़े भी हो जाएंगे। तो दिल थाम के इस खबर को पढ़िये। साथ ही दोस्तों इस घटना से सचेत भी हो जाना कि ऐसी वारदात को दोबारा कोई अंजाम न दे सके।
क्या है वारदात?
दोस्तो दरहशल दीपावली की रात कानपुर में एक ऐसी घटना को अंजाम दिया गया जो वाकई इंसानियत को शर्मसार करने वाली तथा आज के इस समाज में विस्वास जैसी चीज के पतन का कारण है।
हुआ यूं कि एक 7 साल की बच्ची को दीपावली की रात अगवा कर लिया गया। आरोपियों ने पटाके के लालच में बच्ची को बुलाया और उसे उठा कर कहीं दूर ले गए। पहले तो उस बच्ची के साथ दोनों आरोपियों ने दुष्कर्म किया बाद में उसका पेट फाड़कर कुछ अंग खुद खा लिये कुछ कुत्तों को खिला लिये।सारी वारदात के पीछे एक निःसंतान दंपति का हाथ बताया जा रहा है जिसने अंधविश्वास का जाल बुनकर दो युवकों को ऐसा करने के लिये पैसे दिए थे।
यहां भी पड़े: गढ़वाल राइफल के जवान की हत्या, पत्नी ने जिम ट्रेनर प्रेमी के साथ मिलकर करी पति की हत्या…
कोतवाली क्षेत्र घाटमपुर कानपुर शहर के भदरस गाँव में एक किशोर ने पटाखों का का झांसा देकर एक बच्ची को उसके घर से अगवा कर लिया। और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसका पेट फाड़ दिया साथ ही उसके किडनी, दिल,फेफड़ों के साथ लिवर भी निकाल दिया। अगली सुबह जब भनक पुलिस तक पहुंची तो पुलिसः वहां पहुंची जहां उनको खून से लतपत 7 साल की बच्ची का शव मिला जिसके पैरों पर लाल रंग भी लगाया गया था जो शायद अंधविश्वास का जादू हो सकता है।
दोस्तों आरोपियों तक पहुंचने के लिये पुलिस ने कुछ डॉग्स और फोरेंसिक टीम की मदद ली। दोस्तों घटना का कारण दंपति का निःसंतान होना था जिसके बाद ऐसा किसी ने दंपति से कहा था कि यदि किसी बच्चे के कलेजे को लाया जाए तो संतान प्राप्ति हो सकती है।
मात्र डेढ़ हजार के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया गया जब पुलिस ने संदेह के तौर पर गांव के परसुराम को हिरासत में लिया तो उसने सारा सच बता डाला। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया और योगी सरकार ने परिवार को मुवावजा देने की घोषणा भी की है।
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par