आज की खबर उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से आ रही है।यहां एक युवक ने अपनी पत्नी की जलती चिता पर कूदकर जान देने की कोशिश की। जी हां यह मामला महोबा जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर गांव का है।यहां के ड्योढ़ीपुरा मोहल्ले के रहने वाले बृजेश की शादी चार साल पहले अकौना के रहने वाले रामचरन की पुत्री उमा से हुई।
परिजनो के अनुसार उमा ने अपने पति बृजेश से बीते रोज इलाज के लिए 5 हजार रुपये देने को कहा तो बृजेश ने पैसों का इंतजाम सुबह करने को कहा ।इस बात से नाराज होकर उसकी पत्नी ने देर रात को फांसी लगा ली थी।इस बार का पता चलते ही ब्रजेश अपनी पत्नी को जिला अस्पताल ले गया,लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले में मृतका के मायके वालों का उसके पति और ससुरालियों पर आरोप है कि यह दहेज के लिए की गई हत्या है।
शव के पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए जैतपुर के ड्योढ़ी श्मशान घाट में ले गए,शव को मुखाग्नि बृजेश ने ही दी।लेकिन उसके बाद वह अचानक जलती चिता में कूद पड़ा।जल्दी ही उसे वहां मौजूद लोगों के द्वारा बाहर निकाला गया।लेकिन आग में कूदने पर वह झुलस गया था।जिसके बाद उसका इलाज अस्पताल में कराया गया।
इस मामले में ब्रजेश का कहना यह है कि बहुत मामूली सी बात पर उसकी पत्नी ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।वहीं ब्रजेश के पिता हरदयाल एवं मां मालती का कहना है कि उनकी बहू की मृत्यु के बाद से उनका बेटा परेशान है, इसलिए वह भी अचानक चिता में कूद गया था।दूसरी ओर मृतका की मां तेजकुंवर द्वारा पति और ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना एवं हत्या का गंभीर आरोप लगाया गया है।