अब आप असंतुष्ट होने पर दोबारा शारीरिक परीक्षण करा सकते है.. बस आपको ये करना होगा..

0
Again physical exam if cancidate is dissatisfied up police recruitment

भर्तियों का सिलसिला अब भी जारी है।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती शुक्रवार से शुरू हो चुकी है।इसी भर्ती के फायरमैन,कास्टेबल घुड़सवार पुलिस और जेल वार्डर के 5805 पद निकले है।इसी के दौरान शारीरिक मानक परीक्षण भी हुआ लेकिन इस दौरान अभ्यर्थी असंतुष्ट है इस कारण वह अपना दोबारा परीक्षण करा सकते है। अभ्यर्थी तत्काल केंद्र पर दिए गए प्रारूप पर अपना एतराज दर्ज करा सकते है।इस दौरान उनकी शारीरिक मानक परीक्षण औरअभिलेखों की जांच की प्रक्रिया प्रदेश की सभी जिलों में 12 मार्च से शुरू होंगी ।था प्रक्रिया 20 मार्च तक चलेंगी। यह परीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक यानि (एएसपी) की देख रेख में होगा।

आईजी विजय भूषण और सचिव भर्ती जो कि बोर्ड के अपर है ने यह बताया कि एक एएसपी को हर केंद्र में सौंपा गया है।सभी अभ्यर्थियों का परीक्षण इन्ही की देख रेख में होगा।अगर अभियार्थी इस परीक्षा में सफल नहीं होगा तो बाद में उसकी किसी तरह की अपील को स्वीकृति नहीं मिलेगी।

इस परीक्षा में सभी के लिए अलग अलग मापदंड रखे गए है।जनजाति यानि (एसटी) के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 160 सेंटीमीटर रखी गई है।जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) व अनुसूचित जाति (एससी) के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 168 सेंटीमीटर है।इसी के साथ साथ पुरुष अभ्यर्थियों में एसटी के लिए 77 सेंटीमीटर,सामान्य,एससी और ओबीसी के लिए सीने की माप 79 सेंटीमीटर रखा गया है।

वहीं महिला अभ्यर्थियों में एसटी की अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेंटीमीटर दी गई है और एससी,सामान्य और ओबीसी के लिए ऊंचाई 152 सेंटीमीटर रखी गई है।साथ ही उनका वजन 47 किलोग्राम और 5 सेंटीमीटर का फुलाव होना अनिवार्य है।

इस परीक्षण में सफल होने होने वाले अभियार्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में लिया जाएगा जो 22 मार्च से शुरू की जाएगी।इसमें उन्हे दौड़ पूरी करनी होगी।पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में और महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here